जिला कुल्लू के ग्राम पंचायत कलहेली में आज उप प्रधान दयाराम की अगुवाई में कमल युवक मंडल कलहेली द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें युवाओं ने गांव के आसपास ढेरों कचरा इकट्ठा करके उसका निष्पादन किया गया। ग्राम पंचायत कलहेली के उप प्रधान दयाराम ने बताया कि युवक मंडल द्वारा अक्सर अनेकों तरह के अभियान चलाए जाते हैं जिसमें सफाई अभियान का विशेष महत्व रहता है