शनिवार को लगभग 12 बजे दोपहर में नाला–कास्ता मुख्य मार्ग पर कालीपाथर डीवीसी पाड़ा के समीप बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला नीलमणि हेंब्रम (40 वर्ष), पत्नी जोगिंदर हेंब्रम, भेलाबेडिया निवासी है।जानकारी के अनुसार नीलमणि हेंब्रम अपने घर से नाला स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय मीटिंग अटेंड करने आ रही थी इसी दौरान बाइक से गिर गई|