धरोला मे 10 अगस्त 2025 को सुबह जहरीले पदार्थ के सेवन से प्रेमलता पिता माना लाल निवासी धरोला की तबीयत बिगड़ गई थी परिजनों को पता लगने के बाद जिला अस्पताल आगर मालवा में परिजनों उसे लेकर पहुंचे थे जहां दोपहर अप की मौत हो गई उक्त मामले में आलोट पुलिस को मर्ग डायरी पेश की गई, जिसमे जहरीले पदार्थ क़े सेवन से मौत होना पाया गया।