भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा से 88 हजार तीन सौ रुपए निकालने का महिला द्वारा आरोप लगाने के बाद पुलिस ने इस मामले में गुरुवार की देर रात 10 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया है। रामपुर थाना क्षेत्र के काठतरॉव निवासी सुनीता पुत्री स्व धर्मदेव मौर्य जिसकी शादी उधमसिहं नगर उत्तराखंड हुई है। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बैंक खाता काठतरॉव के।