दुबहड़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा घोड़हरा के एनएच 31 पर छोटी-मोटी दुकानें चलाने वाले दुकानदारों को पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन नोटिस थमाए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में भय और चिंता का माहौल है। गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे दुकानदार शहाबुद्दीन शेख और मुहम्मद अली ने बताया कि पुलिस के कुछ सिपाही एनएच 31 पर पहुंचे।