नीमच। शहर के सिटी थाना क्षेत्र की सेमरी मेवाड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव टाटियाखेड़ी बुधवार शाम को तेज आंधी के साथ आई बारिश ने यहां दो पक्के मकानों को धराशाई कर दिया है। बताया जा रहा कि गांव के मदनलाल पिता मांगीलाल बंजारा और महेंद्र पिता मदनलाल बंजारा के पक्के मकान धराशाई हो गए है ।