प्रकृति संरक्षण को ले बुधवार को डुमरी में डुमरी संच के तहत 30 एकल विद्यालय के आचार्यों को 5-5 फलदार पौधों आम, अमरूद ,नींबू,महगोनी,लीची का वितरण किया गया।जानकारी अपराह्न करीब 5.30 बजे दी।संच अध्यक्ष ने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए प्रकृति का संरक्षण अति आवश्यक है।ऑक्सीजन की महत्ता को सभी लोग कोरोना काल में समझ चुके हैं।