थाना खालापार क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी के उस्मान पुत्र तौफीक की शादी 2 साल पहले जामिया नगर निवासी हिना के साथ हुई थी। दोनों की एक 8 माह की बच्ची भी है। लेकिन पिछले कई दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। जिस पर हिना ने अपने भाइयों को जानकारी दी तो उसके भाइयों ने उस्मान के साथ मारपीट कर दी है।