बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र से एक पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। ज्योरी गांव की रहने वाली रूबी यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रूबी ने शनिवार करीब 8 बजे बताया कि उनके पति रोहित यादव निवासी देवसानी लगातार उनके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।रूबी ने पुलिस को बताया कि वह परेशान होकर अपने पिता के घर में रह रही है।