भूस्खलन के चलते बंद डलहौजी कोहलड़ी सिंगी रोड़ वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। रोड़ बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। यहां स्पष्ट कर दें कि डलहौजी कोहलड़ी सिंगी रोड़ भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बीस दिन से बंद था। यहां पर काफी तादाद में बड़े-बड़े पेड़ मुख्य सड़क पर आ गिरे थे।