गांवा थाने में दोहरे मर्डर केस के आरोपी ने गावां थाना में ही गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया।मंगलवार को 5 बजे इसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद सदर अस्पताल के icu में शिप्ट किया जहां इलाज चल रहा है। स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।