नगर के मॉल रोड पर प्रधान डाकघर के समीप स्थित एक कैफे में मंगलवार अपराह्न अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की शुरुआत किचन एरिया से हुई और देखते ही देखते लपटों ने कैफे के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि समय रहते कैफे का स्टाफ बाहर निकल आया, जिससे जनहानि नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।