टीला मोड़ थानाक्षेत्र में साइकिल से बाइक टकराने के बाद पिता व नाबालिग पुत्र ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। ब्लेड मारकर सिर बिजली के खंभे में दे मारा, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डिफेंस कॉलोनी से गुजरते हुए उसकी बाइक एक साइकिल से टकरा गई, जिसे किशोर चला रहा था। साइकिल में नुकसान बताकर किशोर पैसे मांगने लगा और अपने पिता मोहम्मद फिरोज को भी बुला लिया।