झीको चट्टी गांव के बीएसएफ के जवान धनी उरांव की ईलाज के दौरान बीते देर शाम को निधन हो जाने से गांव और जिला के तमाम जवानों को गमगीन कर दिया।। बीते कुछ दिन पहले धनी उरांव अवकाश पर थे । जवान राज हॉस्पिटल रांची में इलाजरत थे जहां सर्वाइकल और कैंसर का लक्षण पाया गया। वर्तमान में जवान धनी उरांव बीएसएफ के 144 बटालियन तुरा मेघालय में पोस्टेड थे। सोमवार शाम 6 बजे.