सोनीपत की बड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली पाइप बेचने वाले एक कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की है। मंगलवार श्याम 4:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार द सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधित्व रिशु मिश्रा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत में बताया गया कि गन्नौर के बड़ी फीस एक में स्थित कंपनी नंबर 221 पर सुप्रीम ब्रांड का नकली मार्क लगाकर पाइप रखते थे