महेश्वर - महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर परिवार सहित दो दिनी निजी प्रवास पर महेश्वर पहुंचे। वे यहां होटल हेरिटेज में रुकें है । वे सोमवार को दिनभर यही रहेंगे। जैसे ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की महेश्वर पहुंचने की जानकारी उनके फैंस को लगी तो किले परिसर स्थित राजाबाड़ा में फैंस की भीड़ जमा हो गई। जैसे ही सचिन तेंदुलकर पहुंचे आला रे आला सचिन आला के नारे