थाना मडराक पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त चुम्मा पुत्र मलूक चन्द निवासी नंगला मंदिर थाना मडराक जनपद अलीगढ को मय एक अदद अवैध चाकू के साथ बढौली फत्तेह खां बम्बा की तरफ से रेलवे लाइन की ओर जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाने पर मकदमा संख्या 196/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।