सांगोद. कनवास कस्बे में इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज के लोगो ने 40 वें के ताज़िए का जुलूस निर्धारित मार्गो से ढोल तासो व मातमी धुनों के साथ निकाला। ताज़िए का जुलूस धाकड़ मोहल्ले में स्थित मस्जिद से शनिवार को प्रातः 11 बजे शुरू हुआ। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के युवक, बच्चे अखाड़ा प्रदर्शन करते तथा या अली या हुसैन के उदघोष के साथ चल रहे थे।