केशकाल वनमंडल केशकाल अंतर्गत परिक्षेत्र बड़ेराजपुर के परिसर विश्रामपुरी में गुरुवार की रात को पुलिस विभाग की टीम द्वारा गश्ती के दौरान जंगल में अवैध रूप से कटा हुआ सागौन लट्ठा पाया गया, जिसे वाहन क्रमांक-CG 03 9778 में थाना विश्रामपुरी लाया गया एवं इसकी सूचना विश्रामपुरी के वनकर्मचारियों को दी गई।वन कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जप्ती की कार्यवाही की है।