बगहा विधानसभा क्षेत्र के भैरोगंज त्रिवेणी नहर से सिकटी गांव, देऊरवा से भैंसही वाली मुख्य सड़क तथा चौतरवा थाना के कोलहुआ में मंगलवार को बगहा विधायक राम सिंह ने करोड़ों की लागत से तीन सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक राम सिंह ने कहा कि बिहार की एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए कटिबद्ध है। आम जनमानस की बेहतरी के लिए मंगलवार शामछः बजे जानकारी दी