आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा कला निवासी व्यक्ति सतनाम सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि, एक इमीग्रेशन कंपनी ने उसके पुत्र व बहू को विदेश भेजने के नाम पर उससे ₹10 लाख ठग लिए। साथ ही पैसे वापस मांगने पर उसको अभी तक पैसे वापस नहीं मिले। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उक्त मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।