पहासू कस्बा में धूमधाम के साथ निकाला जा रहा जश्ने ईदुल मिलादुनबी का जुलूस,हाथों में हरे रंग का झंडा लेकर सैकड़ो की तादात में मुस्लिम समाज के लोग मना रहे जश्ने ईदुल मिलादुनबी का जश्न।मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया इस त्यौहार का मकसद है भाईचारे का संदेश देना।छोटे-छोटे बच्चे युवा और बुजुर्ग कस्बे हर्षोल्लास के साथ निकाल रहे जुलूस।