गुना में मोहर छठ का पर्व 29 अगस्त को धूमधाम से मनाया। सिंगवासा तालाब और शहर के अन्य नदी तालाब घाटों पर महिलाओं की भीड़ रही। परंपरा अनुसार जिन परिवारों में युवक युवतियों की शादी होती है। उनके विवाह में प्रयुक्त दूल्हा दुल्हन के मानक खम्भ, गोल सुपारी, पटली और मोहर का विधि विधान से पूजन कर मोहर छठ पर विसर्जन किया जाता है। सिलवासा तलाव पर भींड होने से जाम लगा।