ईसागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम हैदर गांव की रामनगर कॉलोनी के निवासियों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मंगलवार को शाम चार बजे दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में आवेदन देकर बताया कि विभाग ने उनकी बीपीएल लाइन को बिना सूचना पंप लाइन से जोड़ दिया, जिसके कारण उन्हें नियमित बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।