जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार को दोपहर 2 बजे के करीब हाडौती के ख्यातनाम डोल मेले का विधिवत उद्घाटन संत समाज द्वारा किया गया। मेला केम्प पर नगर परिषद सभापति, उपसभापति, मेलाअध्यक्ष, आयुक्त तथा परिषद के सभी पार्षदों की मौजूदगी में गणेश पूजन के उपरान्त ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया गया।