महोबा में एएसपी व एडीएम के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष रिहर्सल और पैदल गश्त आयोजित की गई। इस अभ्यास में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों से प्रशिक्षित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं से संवाद कर उन्हें हेल्पलाइन नंबर और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।