कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंपता में भादो माह के अंतिम शनिवार की देर रात करीब 11:00 बजे एक विशेष धार्मिक परंपरा निभाई जाती है, यह है महकासुर बाबा की पूजा, जो प्राचीन काल से चली आ रही है, पूजा का मुख्य उद्देश्य पशुओं की निरोगता और स्वास्थ्य की कामना है, ग्रामवासियों का विश्वास है कि इस पूजा से उनके पशुधन को बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।