2 सितंबर की सुबह 5:00 बजे घर से घूमने निकले 20 वर्षीय युवक दिलीप धनगर पिता सत्यनारायण निवासी उप्पली टोली मॉर्निंग वॉक पर जाने के बाद घर नहीं लोटा,जिस पर परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, वहीं युवक का पता बताने वाले के ऊपर परिजनों ने 11 हजार का इनाम भी रखा था,उक्त मामले में युवक का पता गुरुवार आलोट समीपस्थ राजस्थान के तरावली में होना पाया गया।