चौथ का बरवाड़ा के बिलोपा गांव का तालाब तेज बारिश के चलते टूट गया। तालाब के टूटने के कारण गांव में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। घरों में पानी घुस जाने के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ। साथ ही सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाड़ा सड़क मार्ग बंद हो गया। इसी तरह चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर भारी पानी भर जाने के कारण इंजन चलकर पानी को निकलना पड़ा।