जनजातीय ज़िला किन्नौर के मीरु गाँव में केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशों के बाद संबंधित विभाग द्वारा नहर के पानी को गाँव तक सही ढंग से पहुंचाने हेतू लोहे की पाईपो को मीरु गाँव पहुंचा दिया है।और ठेकेदार द्वारा जल्द काम शुरू किया जाएगा।जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीण ललित मोहन नेगी ने वीरवार सुबह 9 बजे जारी वीडियो ब्यान में दी है।