सोमवार को 5 बजे सिंदुरिया थानाक्षेत्र के कुइयां कंचनपुर स्थित एक राइस मिल पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कुड्या कंचनपुर में मंडी समिति के इंस्पेक्टर एवं पुलिसकर्मियों के साथ एक राइस मिल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को एक ट्रेडमार्क के 10931 खाली बोरे मिले।