बल्ह उपमंडल में मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उपमंडलाधिकारी बल्ह स्मृतिका नेगी ने वीरवार दोपहर 3 बजे समाजसेवियों के सहयोग से एक ज़रूरतमंद परिवार की मदद की। गाँव दौंधी, डाकघर नागचला निवासी श्रीमती लज्जा देवी (63 वर्ष) पिछले आठ वर्षों से फेफड़ों की गंभीर समस्या से जूझ रही हैं और चौबीसों घंटे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पर निर्भर रहती हैं। हाल ही में उनका पुरा