पानीपत के गांव अटावला में सांप के काटने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। दुर्गा सिंह और उसका परिवार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, जो मजदूरी के लिए गांव अटावला में रहते हैं। सुबह 6:00 जब परिवार के सदस्य बाहर निकले तो 11 वर्षीय पूनम भी उनके साथ थी घर के पास उगी घास में से अचानक एक सांप निकला जिसे पूनम को काट लिया और फिर घास में छिप गया