तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर कि वन सुरक्षा बल कि टीम ने मुखबीर की सूचना पर टीम के द्वारा गस्त के दौरान बरहैनी बाजपुर क्षेत्र मे स्तिथ अमरूद के बगीचे में छापेमारी करके खैर कि लकड़ी के 15 गिल्टे बरामद किये है। एसडीओ किरन ग्वासाकोटी ने दिन गुरुवार को 8 बजे बताया छापेमारी मे पकड़ी गई खैर कि लकड़ी के गिल्टे को वन अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही जारी है।