फरीदपुर में बिजली विभाग की परिवर्तन टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग के टीजी-2 कर्मचारी सलीम शाह और उनके बेटों नसीम व फहीम के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।टीम ने सलीम शाह के मकान से भारी मात्रा में सरकारी उपकरण बरामद किए। इनमें 17 विद्युत मीटर, 110 मीटर 11 केवी केबल, 15 मीटर एलटी केबल, ट्रांसफॉर्मर केबल, दो सफेद बॉक्स सामान मिल।