महाराजा नगर में बंद बक्से में महिला का शव मिलने के उपरांत क्षेत्र में सनसनी फैली थी।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेश दुवेदी फ़ोरेंसिक टीम के साथ मामले की विवेचना जुटे थे। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका अनिता चौधरी के रिश्ते में भतीजे बहन के बेटे ने दुष्कर्म करने के साथ गला दबा की थी हत्या,शव बक्से में किया था बंद।आरोपी को मैंहर पुलिस ने किया गिरफ्तार।