नेपाल सीमा से लगे जाख जिंडी,सुनुकुरी, निडिल,विविल,डुंगरा लेटी,जमरसों,जुजरी,गंगनौला,नगर से लगे कोलीढेक,बाराकोट ब्लाक के नौमाना गांवों गौरा गायन किया जा रहा है। जिंडी गांव में बुधवार को शाम को करीब पांच बजे महिलाओं और पुरुषों ने गौरा महेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। उन्होंने गौरा गीतो का गायन किया।