लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर आया एक तेंदुआ उत्तर निघासन वन रेंज के सिंगहा कलां गांव में देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। तेंदुआ बीते दो दिनों में एक गाय और एक बछड़े का शिकार कर चुका है। अचानक हुए हमले से गांव में दहशत का माहौल है।