बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में शनिवार दोपहर एक हादसा हो गया।गांव के रहने वाले समय सिंह (56) खेत से चारा लेने जा रहे थे।इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे हिंडन नदी में गिर गए। एक राहगीर ने समय सिंह को नदी में गिरते देखा।उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की।काफी देर तक खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा।