चाचौड़ा थाना के नेशनल हाईवे 46 के वैष्णवी होटल के पास ब्यावर की तरफ से आ रहे पिकअप वाहन ने बीनागंज से सागर होटल की ओर जा रहे बाइक सवार गिर्राज कुशवाहा सिद्धार्थ सैनी को बीते रोज टक्कर मार दी। दोनों गंभीर घायल हो गए। गुना से इंदौर व्यापार किया है। फरियादी विशेष भील की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज का जांच में लिया है। पिकअप वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।