जहां नवरात्रि में मां दुर्गा की भव्य पूजा होती है, वहीं जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड में असुर जनजाति समुदाय राक्षसराज महिषासुर की पूजा करता है। यह समुदाय खुद को महिषासुर का वंशज मानता है और उसे असुर नहीं, बल्कि पूजनीय पूर्वज समझकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। सोमवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार हाड़ीकोना, जरहापाठ, बुर्जुपाठ और दौनापठा जैसे गांवों।