पटना जिले के गौरीचक पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां तकनीकी टीम की मदद से 7 वर्षों से फरार चल रहे एक कुख्यात हत्यारोपी को गौरीचक पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर से 46 लख रुपए नगद,एक पिस्टल,35 जिंदा कारतूस एवं दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी 2018 में गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक में हुई हत्या का वांछित था।