पीपाड़ में गुरुवार को सीआईडी इंटेलिजेंस का नया कार्यालय शुरू हुआ। पुराने पटवार भवन में स्थापित इस कार्यालय के अंतर्गत बिलाड़ा, पीपाड़,भोपालगढ़,बौरुंदा,आसोप, कापरड़ा और खेड़ापा सहित आठ थाना क्षेत्रों की निगरानी की जाएगी।कार्यालय का उद्घाटन शाम 4 बजे डीआईजी इंटेलिजेंस हरेंद्र कुमार महावर की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कई आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।