विवेकानंद चौराहा जहां से कलेक्ट्रेट जाने के अलावा भोपाल, बस स्टैंड, मेडिकल और जिला अस्पताल,रामलीला की ओर जाने का रास्ता है उसी चौराहे पर सोमवार शाम 6बजे सांडों के समूह से अलग-अलग जगह पर लड़ाई हो रही थी उनकी इस लड़ाई की चपेट में जाकर वहां से गुजर रहे 2 चालक हुए घायल, वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है एक बार फिर मवेशियों को सड़कों से हटाने की मांग उठी है।