आगामी 03 सितंबर को अल्मोड़ा में मां नंदा-सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर की माल में यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि यातायात प्लान बुधवार दोपहर 03 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा। बताया कि एलआर शाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।