Download Now Banner

This browser does not support the video element.

सांगला: रकछम की ओर जाने वाले सड़क मार्ग से हटाई गई चट्टान, सड़क को BRO ने किया बहाल

Sangla, Kinnaur | Aug 25, 2025
ज़िला के रकछम की ओर जाने वाले सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।ऐसे मे सोमवार दोपहर 3:40 बजे के आसपास सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़ा चट्टान सड़क पर गिरा था।जिसे BRO की टीम ने चट्टान को सड़क से हटाया व सड़क को बहाल किया है।और वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से शुरू हुई है।बता दे कि BRO की टीम रकछम,छितकुल की ओर जा रहे सड़क को सेना व ITBP व आम लोगों के लिए चौड़ा किया जा रहा है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us