अतरौली थानाक्षेत्र के ग्राम बानपुर निवासी 21 वर्षीय देवेंद्र शनिवार की सुबह नहाने के बाद गीले पांव ई रिक्शा को चार्ज करने के लिए तार बोर्ड से लगा रहा था उसी दौरान करंट लगने से देवेंद्र जमीन पर गिर गया , परिजन तत्काल देवेंद्र को सीएचसी भरावन ले गए जहां चिकित्सकों ने उसको को मृत घोषित कर दिया ।