कुल्लू-मनाली में हाल ही में आई विनाशकारी त्रासदी ने समूचे क्षेत्र को गहरे दुख और संकट में डाल दिया। इस आपदा का शिकार पतलीकुहल स्थित गौशाला भी हुआ, जहां बाढ़ का पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ है। अभाविप हरिपुर इकाई के मंत्री बालमुकुंद ने कहा ऐसे कठिन समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर इकाई आगे आई और अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए श्रमदान किया।O