हजारीबाग लोहसिंहना थाना क्षेत्र स्थित नवाबगंज रोड पर बीते रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है । चोरों ने राहुल ऑटो पार्ट्स दुकान को निशाना बनाते हुए उसका शटर एक ओर से उखाड़ दिया और भीतर प्रवेश कर दुकान में रखे लगभग एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए।