भटटी थाना क्षेत्र के नोनापार गांव के फुलवरिया टोले मैं चोरों ने बुधवार की रात छठ के रास्ते रामप्रवेश पटेल के घर में घुसे और बक्से, अलमारी खोल के लाखों के सामान चोरी कर ली। इस दौरान परिजनों को भनक भी नहीं लगी। गुरुवार की सुबह मालूम होने पर पुलिस को सूचना दी।